harda news : कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा के गांवो में लग रही है मेरा गांव मेरा तीर्थ पंचायत
गांव वाले ले रहे हैं अपने गांव को तीर्थ बनाने का संकल्प
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। मध्यप्रदेश में तीर्थाटन योजना के बाद प्रदेश में मेरा गांव- मेरा तीर्थ योजना शुरू होने वाली है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 55903 गांव में लागू करने की तैयारी सरकार कर रही है। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किसान नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में उनके गृह ग्राम बारंगा से शुरू हुई है।
सोमवार को भी मंत्री पटेल हरदा जिले के हरिपुरा चारूवा गांव में पहुंचे। विधिवत गांव वाले इकट्ठा हुए ,मंच सजाया और मेरा गांव -मेरा तीर्थ बनाने की शपथ ली। ग्राम वासियों के साथ मंत्री पटेल ने गांव को नशा मुक्त, सामाजिक समरसता के साथ प्राकृतिक व जैविक, गौवंश आधारित खेती और गऊपालन करने, ग्राम हरीपुरा चारूवा को आदर्श गांव बनाने के साथ मेरा गांव ही मेरा तीर्थ होगा का संकल्प दिलाया।