ब्रेकिंग
हरदा: सक्रिय सदस्य ही बनेगें संगठन में पदाधिकारी – महेंद्र सिंह यादव सड़क दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को 4 लाख रू. की सहायता स्वीकृत हरदा। घायल काले हिरण की जान बचाई हरदा के ईश्वर बिश्नोई ने, वन विभाग की टीम पहुंची खेत में। भारत का संकल्प इन कायरतापूर्ण हरकतों से कमजोर नहीं होगा। - पीएम मोदी MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्... 200 रुपये तक बढ़ सकते हैं सोयाबीन के भाव: जानें क्यों दिख रही है तेजी की संभावना Soyabean Mandi Rate लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम काटे जाने पर बवाल एमपी की राजनीति में गर्माहट, देखे पूरी खबर आज से छठ पूजा प्रारम्भ जानिए क्या है नियम जरुरी बातें!  आइए जानते क्या है छठ पूजा और नियम भाजपा ने खोला योजनाओं का पिटारा, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, युवाओं को नौकरी BJP Menifesto Jharkh... Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें

अति प्राचीन शिव मंदिर देवलफलिया में उमड़ा भक्तो का जन सैलाब

रानापुर से योगेश चौहान की खबर

मकड़ाई समाचार रानापुर। शिवरात्रि पर अति प्राचीन पंच लिंग महादेव मंदिर पर भक्तो का उमड़ा जन सैलाब सुबह चार बजे से ही भक्तो का दर्शन करने आने का दौर शुरू हुआ जो की रात्रि 9 बजे तक चलता रहा प्रति वर्ष अनुसार शिव मंदिर देवलफलिया में शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगा व भक्तो द्वारा कई घंटो तक इंतजार कर भगवान भोलेनाथ के भक्ति भाव से दर्शन कर पुण्य का लाभ लिया।

ग्राम वासियों ने की व्यवस्था

- Install Android App -

प्रति वर्ष की अनुसार इस वर्ष भी ग्रामीण जनों ने मिलकर शिवरात्रि पर मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई कर स्वच्छ बनाकर मंदिर पर दर्शन करने आए भक्त जनों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े व आसानी से दर्शन हो जाए। इस प्रकार की व्यवस्था की गई। साथ गर्मी की शुरुआत के कारण धूप से बचाव के लिए मंदिर से कुछ दूरी से ही मंदिर के प्रवेश द्वार तक टेंट की व्यवस्था भी की गई। जिससे की धूप से भक्तो जनो को अधिक परेशान ना होना पड़े।

फरियाली खिचड़ी व सरबत वितरित हर वर्ष की अनुसार कई भक्त जनों द्वारा सेवा भावना से शिवरात्रि पर मंदिर के प्रांगण में खिचड़ी की व्यवस्था की व दर्शन करने आए भक्तो को परसादी के रूप में खिचड़ी वितरण की गई।

शिव रात्रि को देखते हुए मंदिर परिसर में कुछ दिन पहले ही साफ सफाई शुरू कर दी गई थी काफी स्वच्छ और कई प्रकार से भगवान पंचलीग महादेव का शृंगार कर एक विशेष रूप में भक्तो को दर्शन करवाए गए।

रानापुर क्षेत्र से 10 किलोमिटर की दूरी पर स्थित यह अति प्राचीन शिव मंदिर पंचलिंग महादेव दर्शनीय स्थल काफी लुभानवित करता है। मंदिर के चारो ओर हरियाली और उसके बाद आज की विशेष सजावट लोगो के मन को काफी लुभानवीत कर रही थी वही सुरक्षा की दृष्टि से रानापुर पुलिस भी मंदिर परिसर पर मौजूद रही।