शासन की भूमि पर प्रशासन को बनाया जा रहा पार्टी अतिक्रमणकारी लगा रहें केस
मकड़ाई समाचार हरदा/ ये भी क्या प्रशासन है जो अब स्वयं अतिक्रमणकारीयों के द्वारा कोर्ट से शासन की भूमि पर प्रशासन को ही पार्टी बनाते हुए स्टे आर्डर मिलने की राह देखता नजर आ रहा है। क्योकि जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा पूर्व में कई बार टिमरनी सीएमओं राहुल शर्मा ओर पूर्व एवं वर्तमान एसडीएम को भी मौके का निरिक्षण कर तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए किन्तु स्थानीय स्तर के अधिकारी ओर कर्मचारीयों द्वारा मौके का निरिक्षण तो किया गया लेकिन अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित होते नजर आ रहें है वहीं अतिक्रमणकारीयों का प्रशासनिक अधिकारीयों पर दबाब बनाने में नाकाम ओर मौके से अतिक्रमण हटाये जाने की सूचना मिलने से बोखलाकर अब न्यायालय का सहारा लेने के लिए उतारू हो गए ओर शासकीय शासन की भूमि पर प्रशासन के अधिकारीयों को अतिक्रमण नहीं हटाये जाने ओर यथास्थिति के लिए स्टे आर्डर लेने की जी तोड़ जुगाड करते नजर आ रहें है वहीं न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख दी है।
अतिक्रमण हटा देते तो न्यायालय में नहीं जाते अतिक्रमणकारी
अगर स्थानीय प्रशासन एसडीएम सीएमओं द्वारा पहले ही शिकायत के आधार पर राधास्वामी हाई के गेट 1 से 2 के बीच का अतिक्रमण जेसीबी बुलाकर तत्काल हटा देते तो इन अतिक्रमणकारीयों को कोर्ट जाने की नौबत न आती ओर न ही अधिकारी स्वयं केस में पार्टी बनते लेकिन एक भ्रष्ट सीएमओं राहुल शर्मा की नाकामियों के कारण आज पूरे जिले के अधिकारी बदनाम होते नजर आ रहें है। ओर बडे ही शर्म की बात है की शासन की भूमि में प्रशासन के बरिष्ठ अधिकारीयों को पार्टी बनाया जा रहा है। ओर ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों को बदोलत ही ऐसे अतिक्रमण कारीयों के हौसले बुलंद होते है जो पहले प्रषासन के अधिकारीयों को मैलजोल बढाकर अपना काम करवाने की कोशिश करते है ओर अधिकारी बाद में मना कर दे तो उसे ही बदनाम करते हुए केस की धमकी देते है।
क्यो है जिला प्रशासन नाकाम
स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अब जिला प्रशासन भी लापरवाह ओर अतिक्रमणकारीयों के आगे नत मस्तक होते नजर आ रहा है अखिर शासन की भूमि से प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में क्या परेशानी है और अखिर क्यो अधिकारी इन अतिक्रमणकारीयों पर मेहरवान होते नजर आ रहें है जबकि टिमरनी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया
जा सकता है तो जिला प्रशासन एक टीम गठित करते हुए तत्काल मौके से अतिक्रमण हटा सकता है आखिर अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन भी क्यों मौन है या अधिकारी मौके से अतिक्रमण हटाना ही नहीं चाहते है। नगर की जनता में प्रषासन की छबि धूमिल होते नजर आ रहीं है लोगो का यह कहना है की जब इतनी शिकायते ओर खबरों के प्रकाशन के बाबजूद भी प्रशासन नहीं जाग रहा है तो गरीब लोग तो इतना कभी नहीं कर पायेंगे।
सीएम हेल्पलाईन पर दे रहें झूठी जानकारी
नगर पंचायत सीएमओं राहुल शर्मा द्वारा फरीयादी बालकुष्ण रात्रे द्वारा सीएम हेल्प लाईन पर की गई षिकायतो के पर बार बार झूठी एवं भ्रामक
जानकारी जबाब के रूप में पेश कर रहा है। कभी न्यायालय में केस लंबित होना तो कभी एसडीएम के आदेश में केस नस्तीबद्व करना तो कभी मौके पर अतिक्रमण नहीं होने की बात कर गलत जबाब पेश करते हुए सीएम हेल्प लाईन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहें है जबकि सीएम के सख्त आदेश है ही सीएम हेल्प लाईन का तत्काल और सहीं निराकरण किया जाये लेकिन भ्रष्ट सीएमओं सीएम हेल्प लाईन को भी मजाक बनाते नजर आ रहें है। वहीं जिले के अधिकारी भी ऐसे अधिकारी पर कोई कडी कार्यवाहीं क्यों नहीं कर रहें है।