नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर आइटीबीबी के एक एएसआइ शहीद हो गए। ब्लास्ट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया है। उसे बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। घायल जवान को रायपुर के एमएमआइ अस्पताल लाया जा रहा है। सोनपुर इलाके में सिंगपुर से ढोंधरिबेदा तक सड़क निर्माण चल रहा है। जवान उसी की सुरक्षा में लगे थे।
नारायणपुर एसपी सदानन्द कुमार ने बताया कि सोनपुर में तैनात आइटीबीपी 53 वीं बटालियन के जवान नक्सल गश्त पर निकले थे। सुबह करीब 8.30 बजे जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर सोनपुर व कुंदला के बीच जमीन पर दबाकर लगाए गए प्रेशर बम के ट्रिगर पर एएसआई राजेंद्र सिंह का पैर पड़ गया।
इससे तेज धमाका हुआ। राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट के दौरान उनके निकट रहे हेड कांस्टेबल महेश भी इसकी जद में आकर घायल हो गए हैं। महेश को रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्रेशर आइईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से आइटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, निवासी उत्तराखण्ड, जिला टेहरी मौके पर बलिदान हो गए। वहीं प्रधान आरक्षक बोडरो महेश निवासी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) घायल हो गए, जिनका प्रारंभिक इलाज जिला अस्पताल नारायणपुर में किया गया।