ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

सड़क पर पड़ी 11केवी लाइन के करंट से एक महिला की मौत, ग्रामीण झुलसा

करंट का झटका लगने से पीछे सवार एक महिला दूर जा फिकने से बाल-बाल बची

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार नरसिंहपुर। जिले के ग्राम कुड़ी में शुक्रवार की सुबह सड़क पर टूटी पड़ी 11केवी लाइन के करंट से एक बाइक चालक गंभीर रूप से झुलस गया वहीं पीछे सवार एक महिला की करंट से जलकर मौत हो गई। जबकि करंट का झटका लगने से पीछे सवार एक महिला दूर जा फिकने से बाल-बाल बची। करंट के कारण बाइक को भी नुकसान हो गया। हादसे की खबर जब गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने बिजली की आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंची बरमान पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

घटना में बताया जाता है कि शुक्रवार को बरमान चौकी के ग्राम हिरनपुर नयाटोला निवासी एक ग्रामीण के साथ दो महिलाएं गुलाल लगाने के लिए नजदीकी ग्राम कुड़ी गए हुए थे। जब बाइक सवार लौटकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान सड़क पर पहले से टूटकर गिरे 11केवी लाइन के तार की चपेट में आ गए। बाइक के पहिए जैसे ही तार पर पड़े तो अचानक तीनों को झटका लगा जिससे बाइक पर पीछे सवार महिला दूर जा फिकी जबकि बीच में बैठी महिला एवं बाइक चालक बुरी तरह झुलस गए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हाे गई जबकि चालक अचेत हो गया। घटना में बाल-बाल बची महिला ने जब मदद के लोगों को आवाज लगाई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई साथ ही करंट से मृतका एवं बाइक में लगी आग को बुझाया। तत्काल पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए करेली स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से जिला अस्पताल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। बरमान पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान कलाबाई पति रामचरण भरिया 55 वर्ष के रूप में की गई है जबकि घायल ग्रामीण एवं जो महिला बची है उसके नाम पता किए जा रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए घायल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र भेजे जाने से उनकी जानकारी दर्ज नहीं की जा सकी थी।