मकड़ाई समाचार खिरकिया। दाे बाइक टकराने से एक युवक की माैत हाे गई तथा सवार 5 लाेग घायल हाे गए। हादसा खिरकिया-चारुवा मार्ग पर छीपाबड़ तालाब के अागे निजी स्कूल के सामने शाम को हुअा। जूनापानी से बाइक लेकर खिरकिया आ रहे 25 वर्षीय दशरथ पिता छतरसिंह की मौत हो गई। दशरथ मजदूरी करने के लिए गांव से मुंबई जा रहा था। उसके साथ बाइक पर सवार उसका साथी ओमप्रकाश व रमेश भी हादसे में गंभीर घायल हो गए। दूसरी बाइक से किल्लाेद के गुरावां से जूनापानी जा रहे राघवेंद्र, विक्रम व किशन को भी गंभीर चाेट अा गई। सभी घायलाें काे शहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
ब्रेकिंग