आष्टा – कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अज्ञात नकाबपोश बदमाश लाठी से की मारपीट
अनिल उपाध्याय देवास/
आष्टा -कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हरदा जिले के रेहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम सिगनपुर के टवेरा सवारो के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना के साथ ही मारपीट कर नगद राशी गहने और मोबाइल लूट ले गए , घटना की सूचना के बाद कन्नौद पुलिस 100 डायल मौके पर पहुंची, पूजा पति जीवन की रिपोर्ट पर कन्नौद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरदा जिले के रेहटगांव गांव थाना अंतर्गत सिंगनपुर गांव का एक परिवार टवेरा वाहन मैं सवार होकर इंदौर के एक निजी अस्पताल में बीमार परिजन का इलाज करवाने गए थे।
इलाज कराने के बाद सभी लोग टवेरा गाड़ी से वापस अपने गांव लौट रहे थे।उसी दौरान रात्रि 1:00 के करीब कन्नौद आष्टा मार्ग पर स्थित सिया घाट पर टायर पंचर होने से वाहन को रोक कर टायर बदल रहे थे। उसी दौरान
दो लोग जिनके मुह कपडे से बंधे थे हाथो में लट्ठ लेकर आये और सीताराम, अमन और प्रमोद के साथ मारपीट करने लगे तो अमन वहां से बचकर भाग गया। उसके बाद दो और लोग आये जिनके चेहरे पर कपडा बंधा हुआ,था। पूजा के मुताबिक उन्होंने मेरे व मामी सास दिपीका को कार से नीचे उतार लिया और हम दोनो के साथ माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देकर लट्ठ से मारपीट कर हमसे हमारे पहने सोने चाँदी के गहने उतारने के लिए धमकाया ।
तो मैंने मेरे पुरानी इस्तेमाली गले में पहनी सोने की माला जिसमें सोने का पेंडल लगा हुआ, कान की सोने की बाली, सोने की अंगुठी, नाक की नथनी, चाँदी की पायल, मेरा पर्स जिसमें एक वीभो कम्पनी का मोबाईल फोन जिसका मोबाईल व पाँच हजार रूपये तथा दिपीका की पुरानी इस्तेमाली पहनी एक सोने की माला, सोने के टाप्स, चाँदी की पायल उन लोगो को उतारकर दे दिये ,मारपीट में मामा ससुर प्रमोद को सिर में, ड्रायवर सीताराम को कमर में, मुझे पीठ में चोट आई है अमन ने 100 नम्बर पर फोन लगाया उसके बाद पुलिस के आने पर हम सभी लोग सरकारी होस्पिटल कन्नौद आये जहां हम सभी का ईलाज हुआ है।हमारे साथ लगभग करीब 75000 हजार रुपये की लुटपाट हुई हे।
कन्नौद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया हे।
उधर थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब कांजी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह तुरंत रात्रि मैं ही घटना स्थल पहुंचे किन्तु तब तक अपराधी भाग गये थे। रविवार सुबह से फिर घटना की सूक्ष्मता से संज्ञान लेते हुए कुसमान्या सिद्दकीगंज पुलिस चेकपोस्ट पर जांच की । अभी अपराधी पकड़ से बाहर है किन्तु श्री काजी का मानना है अपराधी शीघ्र पुलिस हिरासत में होंगे।