श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई

हरदा: हरदा जिले के प्रमुख और अति प्राचीन मंदिरों में से एक, खेड़ापति हनुमान मंदिर वार्ड क्रमांक 04, खेड़ीपुरा में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्री खेड़ापति जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया।
यह स्थान मनोकामनाओं की पूर्ति का आस्था स्थल
यह मंदिर केवल शहरवासियों के लिए ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा शनिवार को खेड़िपुरा स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
धार्मिक आयोजन की शुरुआत
पंडित विद्याधर उपाध्याय ने बताया कि उत्सव की शुरुआत 6 अप्रैल से रामायण पाठ के साथ हुई, और भगवान खेड़ापति का जलाभिषेक कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया। शनिवार सुबह 6 बजे विशेष पूजा-अर्चना कर महाआरती गई। दोपहर में विशाल भंडारा किया गया। संध्या समय बाबा खेड़ापति का विशेष श्रृंगार किया और रात्रि में भव्य महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ घरों घर दीपक जला के कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पूजन एवं शोभायात्रा
हेमंत मोराने ने जानकारी दी कि सुबह 9 बजे से नगर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर, चांडक चौराहा, टांक चौराहा, जैसानी चौक होते हुए दोपहर 12 बजे खेड़िपुरा में समाप्त हुई।
शोभायात्रा में भक्तजन श्रीराम की भगवा टोपी पहनकर DJ की धुन पर भक्ति संगीत में झूमते नजर आए। बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की सुंदर झांकियाँ प्रस्तुत की गईं। विशाल रथ पर भगवान खेड़ापति को विराजमान कर यात्रा संपन्न की गई।
भंडारा एवं महाआरती
दोपहर में विशाल भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को बाबा खेड़ापति का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई और 56 भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी – महिला, पुरुष और बच्चे – उपस्थित रहे।