ब्रेकिंग
तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की

भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर चलते हुए कंटेनर में लगी आग हुआ भयानक विस्फोट! 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर। भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे पर 17 अप्रैल गुरुवार को एक भयानक हादसा हो गया। जिसे देख लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्ष दर्शियो का कहना है। हाइवे पर चलते कंटेनर में लगी भीषण आग की लपटें 100 फीट तक उठीं। आग इतनी भयावह थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया ।कंटेनर में आग किन कारणों से लगी कंटेनर के ड्राईवर का भी पता नही चला है।

आग लगे कंटेनर मे हुआ तेज धमाका

- Install Android App -

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कंटेनर में ब्लास्ट के बाद जो टुकड़े उड़े, वो दूर खेतों में जाकर गिरे। अनुमान है कि कंटेमर में किसी तरह के केमिकल और ऑक्सीजन सिलिंडर भरे हो सकते है। तेज गर्मी या रिएक्शन की वजह से आग लगी हो जिसने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया।इसके कुछ ही देर बाद ही एक के बाद एक 6 जोरदार धमाके हुए, जिनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में करीब साढ़े 4 घंटे लग गए। आग से उठते काले धुएं और धमाकों की गूंज से हाईवे पर हड़कंप मच गया था। दोनों ओर लंबा जाम लग गया और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।