राजा गौर रहटगांव : थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक स्वयं बाइक से रहटगांव और कासरनी के बीच पुलिया के पिल्लर से टकरा गया।इवेंट की सूचना डायल 100 कंट्रोल रूम हरदा मे पदस्थ आरक्षक विजय मंडलोई द्वारा तत्काल डायल 100 रहटगांव को दी गयी ।
जिस पर तत्काल मौके पर जाकर आरक्षक बाबूराव एवं पायलेट नितिन पवार ने घायल रामकृष्ण पिता नर्मदा भिलाला उम्र 35 साल नि0-कोठरा को शासकीय अस्पताल रहटगांव इलाज हेतु लाये।
घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार से राहत मिली।डायल 100 स्टॉफ को धन्यवाद दिया।