ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

Aadhaar नंबर को लेकर UIDAI ने जारी किया बड़ा अलर्ट, जान लें नहीं तो हो सकता है धोखा

Aadhaar Card अब देश में लोगों की पहचान का दूसरा नाम बन गया है। इसके बिना अब सरकारी के साथ ही प्राइवेट कंपनियों व अन्य जगहों पर आधार कार्ड जरूरी हो गया है। ऐसे में लोगों के लिए अपने आधार कार्ड और आधार नंबर को सुरक्षित रखना जरूरी है। हालांकि, UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए वर्चुअल आधार नंबर या ई-आधार नबंर की सुविधा भी दी है। इसी के साथ यह लोगों को वक्त वक्त पर अपडेट अपडेट भी करता रहता है। इसी कड़ी में यूआईडीएआई ने एक और बड़ा अलर्ट जारी किया है।

अपने इस अलर्ट में UIDAI ने लोगों को 12 अंकों के आधार नंबर को लेकर अलर्ट किया है। इसमें कहा गया है कि आपको दिया जाने वाला या मिलने वाला 12 अंकों का आधार नंबर जरूरी नहीं है कि असल हो। ऐसे में पहले जांच लें कि जो नंबर दिया गया है वो आधार नंबर ही या नहीं। इस तरह आप अपने साथ होने वाले किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

ऐसे करें पता नंबर असली है या नहीं

UIDAI ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि कैसे आप 12 अंकों के नंबर को पहचान सकते हैं कि यह आधार नंबर है या नहीं। इसके लिए UIDAI ने ट्वीट कर पूरी प्रक्रिया बताई है। अपने ट्वीट में उसने यह भी बताया है कि आप कैसे चेक करें कि आपका नंबर डिएक्टिवेट तो नहीं हो गया।

- Install Android App -

ट्वीट में लिखा है कि mAadhaar App की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि 12 अंकों का वह नंबर आधार नंबर ही है या कोई फर्जी आंकड़ा। यह ऐप आप Android या iOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इस ऐप की मदद से सबसे पहले आपको ऐप में QR Code स्कैनर वाला ऑप्शन खोलना होगा। यहां आपको कार्ड वेरिफाय करने के लिए विकल्प मिलता है। यहां से आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाय कर सकते हैं।

– आधार नंबर वेरिफाय करने के लिए आपको UIDAI की साइट पर जाना है और वहां My Aadhaar सेगमेंट में आधार सर्विसेज सेक्शन में जाना होगा।

– यहां आपको वेरिफाय आधार नंबर का विकल्प मिलेगा और इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा।

– यहां पर निर्धारित स्पेस में अपना नंबर और वहां मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर वेरिफाय पर क्लिक करें।

– वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर वाकई आधार नंबर है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा।

– साथ ही वेरिफकेशन के पूरा होने का मैसेज भी शो होगा