ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

Aadhaar Card UIDAI Update : आधार कार्डधारक जल्द करें ये जरूरी काम, इस तारीख तक मिलेगी यह बंपर सुविधा

Aadhaar Card UIDAI Update : आपके पास आधार कार्ड 10 साल पुराना है और उसे अपडेट नहीं कराया तो प्लीज अब देर मत करिए। आधार कार्ड को अपडेट कराने में लेटलतीफी करना आपके लिए नुकसान का सौदा होगा, जिसे काम को आप तुरंत निपटा सकते हैं। सरकार ने इस काम के लिए तारीख में कई बार इजाफा कर दिया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

Aadhaar Card UIDAI Update

अब तो सरकार ने ऐसे आधार कार्डधारकों को बड़ी राहत प्रदान की है। आपको आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कोई पैसा खर्च करना नहीं होगा, जिसके लिए सरकार ने आखिरी तारीख भी तय कर दी है। निर्धारित तारीख से पहले आपको यह काम हर हाल में कराना होगा, जिसे जानना आपको बहुत ही जरूरी है। इससे जुड़ी जरूरी बातों को जानने के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा।

जानिए किस तारीख तक अपडेट कराएं आधार कार्ड

- Install Android App -

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने लोगों के लिए कई बड़े नियम बना रखे हैं जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहे हैं। 10 साल पुराना आधार कार्ड आपके पास रखा है तो फिर टेंशन की जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई की तरफ से इस काम के लिए 14 दिसंबर 2023 आखिरी तारीख तय की है, जिस समय तक आपको यह काम जरूर कराना होगा।

तय तारीख तक आप आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का काम कर सकते हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। फ्री सुविधा 15 मार्च 2023 से चल रही है, जिससे पहले इस काम के लिए 25 रुपये खर्च करने पड़ते थे। इसलिए जरूरी है कि आप यह काम जल्द करवाकर मौके का फायदा प्राप्तकर सकते हैं।

यहां जाकर करें जरूरी काम

आप आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए परेशान ना हों। आपको सबसे पहले जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा, जहां जाकर आप यह काम जरूरी कर सकते हैं। अगर आपने तनिक भी यह मौका आपने हाथ से निकालाता तो फिर अफसोस करना होगा, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इसलिए तय तारीख तक यह काम अवश्यक करवा लें। जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट्स है जिसके बिना तमाम अकाम अधूरे रह जाते हैं।