ब्रेकिंग
रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न...

AAP सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, देवी-देवताओं पर दिया था विवादास्पद बयान

Delhi: आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दिया। उन्हें एक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां लोगों ने हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी। इसके बाद से ही बीजेपी और कई संगठन उनका विरोध कर रहे थे। बीती रात भी हिंदू संगठनों ने उनके आवास के बाहर भगवा झंडा लगाकर नारेबाजी की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनमें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता भी शामिल थे। विवाद बढ़ने पर शुक्रवार को राजेन्द्र पाल गौतम ने भाजपा पर उनके खिलाफ ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया और ऐसे प्रचार के कारण किसी को भी तकलीफ पहुंचने की स्थिति में माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं और अपने कर्म या वचन से किसी का अपमान करने की सपने में भी नहीं सोच सकता।’’

- Install Android App -

क्या था मामला?

दरअसल 5 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध महासभा के एक आयोजन में शामिल हुए थे। इसमें हिंदुओं के देवी -देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई। उस समय मंच पर राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे और वो भी शपथ ले रहे थे। इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां केजरीवाल और उनके नेता जय श्रीराम और कृष्ण कहते थकते नहीं, लेकिन जहां सत्ता में होते हैं वहां ऐसा अपमान करते हैं। गुजरात में भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाये गये थे। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) या दिल्ली सरकार की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री इसे लेकर गौतम से ‘‘बहुत नाराज थे।