ब्रेकिंग
हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना नोबेल पाने के लिए इस तरह के हथकंड़ अपना रहे डोनाल्‍ड ट्रंप अब शरीफ के बिगड़े बोल, भारत को दुश्मन बताया कहा- पानी की एक बूंद नहीं छीनने देंगे शिनजियांग-तिब्बत रेल परियोजना को 2025 में ही शुरू करेगा चीन

समधन से आशिकी पड़ीं महंगी, बंधक बनाकर की पिटाई उतारा आशिकी का भूत, पुलिस ने बंधक बनाकर पीटने पर 12 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया

बेटी की सास से आशिकी करनी महंगी पड़ गई। बेटी के ससुराल वालो ने व्यक्ति का अपहरण किया बंधक बनाकर अच्छी खासी पिटाई की। इधर परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने एक दर्जन लोगो के खिलाफ अप हरण बंधक बनाकर मार पीट करने का मामला दर्ज किया है।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अलीराजपुर।बेटी की सास समधन व्यक्ति को समधन से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया है। उसकी बेटी के परिवार के लोग उसको पकड़कर अपने साथ ले गए बंधक बनाकर पीटा। मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है।

बेटी से मिलने जाता था प्रताप और समधन से नैन लड़े

- Install Android App -

पुलिस के अनुसार, आलीराजपुर जिले के ग्राम इंदवन निवासी प्रताप थावलिया की बेटी की ससुराल ग्राम राजावट में है। प्रताप अक्सर बेटी से मिलने राजावट जाता था। इसी दौरान उसकी और समधन की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना भागने का फैसला कर लिया। दोनों पहले भी एक बार लापता हो गए थे। उस वक्त समाज ने 1.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मामला सुलझाया था।

बिना बताए समधन पहुंची समधी के पास गुजरात

अभी जानकारी के अनुसार आठ दिन पहले समधन फिर से बिना बताए अपने समधी प्रताप के पास गुजरात चली गई। प्रताप मजदूरी के लिए गुजरात में रहता है। वर्षा के मौसम में बुवाई के लिए जब वह अपने गांव इंदवन आया, तो समधन के परिजन ने उसका गुरुवार को अपहरण कर लिया।

परिजनों ने प्रताप को राजावट ले जाकर जमकर पीटा। डायल 100 और नानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रताप को आरोपितों से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है।