मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कन्नौद : म.प्र. में सड़क हादसों में इंदौर बैतूल हाईवे पर शनिवार की सुबह 11 कन्नौद बायपास पर एक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बायपास के मोड़ पर पहले एक डंपर खड़ा था जिसे बचाने के चक्कर में सोयाबीन से भरा एक ट्रक डंपर से टकराता हुआ एक वैन पर जाकर पलट गया। वैन में सवार दो लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सोयाबीन से भरा ट्रक खातेगांव की ओर से आ रहा था।सांई मंदिर चौराहे की ओर जा रही वैन के ऊपर ट्रक पलट गया। जिससे वैन में सवार दो युवक की मौत हो गई। वैन में 24 वर्षीय अफजल निवासी ग्राम नीमखेड़ा और 25 वर्षीय सैफ अली निवासी कन्नौद सवार थे। पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सोयाबीन हटाकर कार और ट्रक को अलग किया गया।