मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर। सड़क पर जरा सी असावधानी से दुर्घटना हो जाती है। इसके साथ परिवहन केे नियमों को पालन करना जरुरी है। सड़क पर हमेंशा संतुलित रफतार से वाहन चलाए जाना चाहिए सड़क पर मोड वाली जगह पर बहुत ही धीमी रफतार हो तेज रफतार में अधिकतर दुर्घटनाएं होती है। शनिवार की सुबह बाइक सवार युवक बिलासपुर की ओर आ रहे थे। बाइक सवार युवक दारसागर मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी सड़क से दूर जाकर गिरा। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई है। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल को एक अन्य वाहन से अस्पताल भेजकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर मुआयना कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। बाइक नंबर से दोेनो युवको की डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।अभी युवकों की पहचान नही हो पाई है।
ब्रेकिंग