ब्रेकिंग
हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत !  मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या: न्यायालय ने महज 88 दिनों में सुनाई फांसी की सजा : न्यायाधीश ... पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल

कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह

आमीन मंसूरी

खातेगांव: सन 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी आज शून्य से शिखर की ओर अग्रसर है। उस समय लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। कार्यकर्ता आधारित यह संगठन आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित इस महान संगठन के कार्यकर्ता हैं। उक्त विचार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने मतदान केंद्र क्रमांक 188, जवाहर चौक चौपाटी, खातेगांव पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में व्यक्त किए।

- Install Android App -

चौधरी ने कहा कि आज भाजपा जिस ऊंचाई पर पहुंची है, उसके पीछे असंख्य नेताओं और कार्यकर्ताओं का त्याग, परिश्रम, और संघर्ष है। आज हम उन सभी को नमन करते हैं। विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि भाजपा आज देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ जन-जन की सेवा में लगी हुई है।

भाजपा संगठन के निर्देशानुसार खातेगांव नगर के सभी 20 मतदान केंद्रों पर स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जगह-जगह पार्टी के ध्वज लगाए गए और लाभार्थियों से संपर्क किया गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, स्थापना दिवस समारोह प्रभारी रमेश टाडा और कैलाश साधु ने बताया कि पूरे खातेगांव मंडल के 70 मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।जवाहर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जम्बू सेठी, पवन काला, मेक मिलन पवार, जितेंद्र काला, योगेश खंडेलवाल, मनोज बज, निर्मल जैन, दीपक अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, शुभम जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाइयाँ दीं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।