आमीन मंसूरी
खातेगांव: सन 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी आज शून्य से शिखर की ओर अग्रसर है। उस समय लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। कार्यकर्ता आधारित यह संगठन आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित इस महान संगठन के कार्यकर्ता हैं। उक्त विचार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने मतदान केंद्र क्रमांक 188, जवाहर चौक चौपाटी, खातेगांव पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में व्यक्त किए।
चौधरी ने कहा कि आज भाजपा जिस ऊंचाई पर पहुंची है, उसके पीछे असंख्य नेताओं और कार्यकर्ताओं का त्याग, परिश्रम, और संघर्ष है। आज हम उन सभी को नमन करते हैं। विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि भाजपा आज देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ जन-जन की सेवा में लगी हुई है।
भाजपा संगठन के निर्देशानुसार खातेगांव नगर के सभी 20 मतदान केंद्रों पर स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जगह-जगह पार्टी के ध्वज लगाए गए और लाभार्थियों से संपर्क किया गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, स्थापना दिवस समारोह प्रभारी रमेश टाडा और कैलाश साधु ने बताया कि पूरे खातेगांव मंडल के 70 मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।जवाहर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जम्बू सेठी, पवन काला, मेक मिलन पवार, जितेंद्र काला, योगेश खंडेलवाल, मनोज बज, निर्मल जैन, दीपक अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, शुभम जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाइयाँ दीं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।