हरदा। मध्यप्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता राज्य स्तरीय परमानन्द आश्रम, खंडवा रोड, इंदौर में दो दिवसीय आयोजन किया गया. जिसमे सभी ज़िलों के खिलाड़ियों ने अलग अलग केटेगरी में 26-27 अप्रैल 2025 को भाग लिया गया।
यूथ केटेगरी में डेढ़लिफ्टिंग सबसे अधिक वजन 130 किलो उठाने में आदित्य धार्मिक ने दिनांक 26.04.2025 को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर दूसरी प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम इंदौर में 27.04.2025 को आयोजित की।
जिसमे डेढ़लीफिंग टीन क्लास केटेगरी में 170 किलो सबसे वजन ज्यादा उठाने में आदित्य धार्मिक द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों आयोजको द्वारा आदित्य धार्मिक को गोल्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया। आदित्य धार्मिक के पिता हेमंत धार्मिक जोशी कालोनी के निवासी है। आदित्य को सभी मित्र और परिजन ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है