ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

मप्र के बाद उप्र मे भी प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि को दी दर्दनाक मौत!  लापता व्यक्ति का कंकाल म‍िलने के बाद आई पूरी घटना सामने

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सुलझा नही इसी प्रकार का एक मामला उप्र मे सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नशीला पदार्थ खिलाकर नदी में फेंक दिया। थाने में जाकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र। मध्य प्रदेश के इंदौर की राजा रघुवंशी की हत्या की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है, जिसने पत्नि सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी।

एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भी सामने आया है। पूरा मामला इस प्रकार है। सिद्धार्थनगर में ढेबरुआ थाना के रेकहट नजरगढ़वा गांव का है। यहां 2 जून को संगीता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति कन्नन लापता है। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाशी शुरू की पुलिस ने परिजनो से पूछताछ कर जांच शुरू की तो पता चला कि वारदात वाले दिन संगीता अपने पति के साथ निकली थी।अभी पुलिस की जांच चल ही रही थी कि क्षेत्र की नदी में एक शख्स का कंकाल मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता की शिकायत के आधार परिजन को बुलाकर बात की तो परिजन ने कपड़ों के आधार पर कन्नन की पुष्टि की। कन्नन की मौत की खबर आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नि संगीता पर पुलिस की नज़र

पुलिस को इस मामले मे संगीता की भूमिका संदिग्ध लग रही थी इस लिए पुलिस की नजर संगीता पर रही। पुलिस ने पाया कि संगीता जब लोगों के बीच होती है तो रोने का नाटक करती है, लेकिन अकेले में सामान्य हो जाती है।फोन पर किसी से लगातार बात करती है।

- Install Android App -

पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ

शक के आधार पर पुलिस ने संगीता से बात की तो उसने जुर्म कबूल लिया। संगीता ने बताया कि वह पति को घर से लेकर निकली। रास्ते में प्रेमी भी मिल गया। नदी किनारे ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोश होने पर पति को नदी में फेंक दिया। पति की मौत के बाद संगीता प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी।

महिला का प्रेमी अनिल शुक्ला भी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला संगीता और उसके प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक निवासी धरमपुर को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

इनका कहना है-  ढेबरुआ थाना के नजरगढ़वा गांव के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता व्यक्ति की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके शव को बलरामपुर में फेंक दिया था। बलरामपुर देहात थाना की पुलिस ने कंकाल बरामद किया। –

सुजीत राय, सीईओ, थाना शोहरतगढ़