Anant Ambani’s wedding: अनंत अंबानी की शादी में, जाने माने सेलेब्स करण जौहर के शामिल नहीं होने के पीछे है, यह बड़ी वजह
गुजरात के जामनगर में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की प्री वेडिंग का फंक्शन बड़े जोर शोर से चल रहा है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया से बड़े-बड़े सेलेब्स इस फंक्शन में पहुंच रहे हैं। अनंत अंबानी की शादी में पहुंचने वाले हर सिलेबस ने बहुत इंजॉय किया एवं अंबानी परिवार के साथ परफॉर्म भी किया है। बॉलीवुड के बड़े स्टार शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे सेलेब्स ने भी अंबानी परिवार की इस शादी में परफॉर्मेंस दी है। अंबानी परिवार की शादी में लगभग सारा बॉलीवुड शामिल हुआ परंतु जाने-माने सेलेब्स करण जौहर इस शादी में नजर नहीं आए। करण जौहर के अंबानी परिवार की शादी में शामिल नहीं होने से कई बड़े सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन अब करण जौहर के जामनगर नहीं पहुंचने के पीछे की वजह सामने आ चुकी है।
इस वजह से नहीं पहुंचे करण जौहर –
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर को अंबानी परिवार ने अपने बेटे अनंत अंबानी के शादी के फंक्शन में इनवाइट किया था और उन्हें इस फंक्शन में परफॉर्मेंस भी देना था। इस फंक्शन में न सिर्फ करण जौहर बल्कि उनके साथ मनीष मल्होत्रा का भी परफॉर्मेंस तय था। लेकिन करण जौहर के जामनगर पहुंचने से पहले उनकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें हल्का फीवर एवं गले में दर्द होने लगा, जिस वजह से करण जौहर अंबानी परिवार की शादी में शामिल नहीं हो पाए। लास्ट मोमेंट पर उन्हें अपने प्लान को कैंसिल करना पड़ा।
करण जौहर के साथ मनीष मल्होत्रा का परफॉर्मेंस होने वाला था, परंतु करण जौहर की तबीयत खराब हो जाने के कारण मनीष मल्होत्रा को जानवी कपूर, सारा अली खान, अनन्य पांडे और खुशी कपूर के साथ परफॉर्मेंस करना पड़ा। मनीष मल्होत्रा ने करण जौहर की अनुपस्थिति में इन महिला सिलेबस के साथ बोले चूड़ियां वाले गाने पर डांस किया। यही नहीं मनीष मल्होत्रा जो की जाने-माने फैशन डिजाइनर है, उन्होंने इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, करीना कपूर, काजोल एवं रितिक रोशन के आउटपुट भी डिजाइन किए हैं।
करण जौहर द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंबानी परिवार को इस फंक्शन के लिए बधाई भी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था की अनंत अंबानी और राधिका को दिल से बधाई |
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव