ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

Ashoknager News : फेसबुकिया प्रेमी के साथ पत्नि ने पति को उतारा मौत के घाट

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अशोकनगर | शहर में सेल्समैन का काम करने वाले शहर के 35 वर्षीय सौरभ जैन के हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक सौरभ के भाई और स्वजन ने बीती 18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सौरभ जैन की हत्या करने का आरोप सौरभ की पत्नी रिचा और उसके प्रेमी दीपेश पर लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी। टीआइ एनके त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर फरार पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। फिर पूछताछ के दौरान दोनों ने ही सौरभ की हत्या करना कबूल किया।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया सौरभ और रिचा की शादी 2013 में हुई थी। 2020 में रिचा की फेसबुक पर सिरोंज निवासी दीपेश भार्गव से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली और बाद में रिचा सौरभ को छोड़कर दीपेश के साथ चली गई थी। सौरभ के भाई विनीत जैन ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत रिचा जैन करीब दो माह बाद ही यह कहकर सौरभ के पास वापिस लौट आई कि दीपेश मुझे और हमारे बेटे शौर्य को परेशान करता है। इसके बाद सौरभ रिचा को लेकर अपने घर से अलग शहर के अलग.अलग हिस्सों में किराये से कमरा लेकर रहने लगा। बाद में सौरभ और रिचा के साथ एक युवक आकर रहने लगा। रिचा ने उसे अपना भाई बताया। सौरभ का बेटा शौर्य भी उसे मामा कहता था। इसके बाद सौरभ, रिचा और दीपेश गायब हो गए।
सौरभ के भाइयों का आरोप था कि भाभी ने सौरभ जैन का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है लेकिन सौरभ की मौत के बारे में हमें कुछ भी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने जब रिचा और दीपेश से पूछताछ की  उनका कहना था कि सौरभ की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी और उसका अंतिम संस्कार तुलसी सरोवर के पास स्थित शमशान घाट में कर दिया था। बाद में जब आरोपियों को लगा कि पुलिस के सवालों के जबाव उनके पास नहीं है तो उन्होंने हत्या की बात मान ली।

लाश मिलने से हुआ खुलासा-  पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरवरीए मार्च में मिली अज्ञात लाशों के बारे में जानकारी एकत्रित की तो विदिशा जिले के शमशाबाद थाने में सौरभ के हुलिया से मिलती लाश की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने लाश के साथ मिले कपड़े आदि का मिलान किया तो स्पष्ट हो गया कि लाश सौरभ की है। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने सौरभ को इलाज के बहाने भोपाल ले जाने और रास्ते में उसकी हत्या करने की बात कबूल ली। शमशाबाद थाने में लाश मिलने के बाद अज्ञात आरोपी धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज है अब शमशाबाद पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी। रविवार को कोतवाली पुलिस ने शमशाबाद पुलिस के समक्ष आरोपितों को सुपुर्द कर दिया।