भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया
हंडिया।भाजपा मंडल हंडिया द्वारा आज मायरा मैरिज गार्डन में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई।इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजली अर्पित कर उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई।कार्यक्रम का संचालन शक्ति केंद्र संयोजक प्रभुदयाल धनगर ने किया।
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष मुकेश पटेल ने वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय श्री अटल जी इस देश में सुचिता और सुशासन के महानायक थे।उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश भर में सड़कों का जाल बिछाया था।मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद सिंह खत्री ने कहा कि अटल जी बड़ी से बड़ी बात को भी बहुत ही सहजता से कह देते थे।और उन्हीं के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास करवाया था।सुशासन दिवस के अवसर पर मंडलाध्यक्ष मुकेश पटेल,वरिष्ठ नेता प्रहलाद सिंह खत्री,अवंतिका प्रसाद तिवारी,मांगीलाल मंडलोई,ओमप्रकाश शर्मा,ललीत उपाध्याय, हरिशंकर सांगिया,शक्ति केंद्र संयोजक प्रभुदयाल धनगर,लाल खां,विरेन्द्र सारण,सुनील वर्मा,मुकेश ओझा,पन्नालाल प्रजापति,राहुल सोनकर,राहुल खत्री,मनोज तंवर,श्रेयश तिवारी,मुकेश प्रजापति तथा अनिल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिमरनी: जायसवाल निवास पर पधारकर कंप्यूटर बाबा ने कुंभ मेले का आमंत्रण दिया
टिमरनी: जायसवाल निवास पर पधारकर कंप्यूटर बाबा ने कुंभ मेले का आमंत्रण दिया