शराब के नशे में घर आया और गाली गलौच करने पर पिता ने रोका तो गुस्सा आया और अपने ही पिता की पिटाई लगाई इससे उनकी मौत हो गई…
मकड़ाई एकसप्रेस 24 बालाघाट : कलयुग में ऐसा आचरण देखने को मिल रहा है जहां पिता पुत्र का रिश्ता भी तार तार हो गया। शराब का नशा इतना खराब हुआ कि बेटे ने अपने पिता को मार मार कर मौत की नींद सुला दिया। मामला कटंगी थाना क्षेत्र के तुमसर का है। मामले की सूचना पुलिस को मिली मौके पर जाकर आरोपी युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। तुमसर के सीताराम पिता बोदली मानेश्वर 65 वर्ष की दो पत्नियां थीं। जिसमें बड़ी पत्नी से एक पुत्र राजेश उम्र 35 वर्ष और छोटी पत्नी से दो पुत्र है,जो नागपुर में रहती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दूसरी पत्नि और उसके पुत्रों को सूचना दी है।