ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Big News Harda: खिरकिया में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, लाखो का नुकसान, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

हरदा जिले के खिरकिया में शनिवार सुबह करीब 7 बजे के लगभग बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आग लग गई। आग लगने से बैंक के अंदर रखे कम्प्यूटर और एसी समेत केसीसी से की सैकड़ों फाइलें जलकर राख हो गई। बैंक के मैनेजर कुबेर सिंह ने मिडिया को बताया की कि उन्हें ब्रांच में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली। सूचना मिलते ही तत्काल बैंक जाकर देखा तो अंदर धुआं निकल रहा था और आग की लपेटे दिखाई दी। उन्होंने बताया की सीसीटीवी कैमरे के लिए लगी डीबीआर के पास शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

- Install Android App -

बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका है। घटना की जानकारी लगते ही छीपाबड़ थाना प्रभारी निकिता विल्सन भी मौके पर पहुंची।फिल्हाल आग से हुए नुकसान का मिलान किया जा रहा है।