मकड़ाई समाचार नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने फैंस को झटका देते हुए इंडियन सुपर लीग टीम एटीके मोहन बागान एफसी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस इस्तीफे की वजह RPSG वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है जिसने हाल ही में 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एक IPL टीम के अधिकार जीते हैं।
दरअसल इंडियन सुपर लीग(ISL) टीम एटीके मोहन बागान एफसी का स्वामित्व RPSG वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है जिसने सोमवार को लखनऊ में IPL की बोली में 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर IPL टीम के अधिकार जीते हैं। चूँकि अब RPSG वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड IPL की दौड़ में शामिल हो गया है इसलिए सौरव गांगुली कोई टकराव नहीं चाहते। इस्तीफे की पुष्टि क्रिकबिज ने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली ने बुधवार को क्रिकबज से कहा “मैंने इस्तीफा दे दिया है। ”
गौरतलब है कि संजीव गोयनका के मालिकाना हक़ वाली RPSG ग्रुप की एटीके मोहन बागान एफसी अधिकृत वेबसाइट पर अभी तक सौरव गांगुली का नाम निदेशक के तौर पर लिखा जाता रहा है।