➡️✍️ के के यदुवंशी
सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पंडित कमलकिशोर नागर की भागवत कथा आयोजित की जाएगी भागवत कथा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है शनिवार को भागवत कथा को लेकर बैठक आयोजित की गई आयोजक यशवंत पटेल ने बताया कि प्रदेश के विख्यात कथावाचक पंडित कमलकिशोर नागर की इस कथा में लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है। कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं।भागवत कथा का आयोजन नगर के बायपास रोड धार्मिक स्थल हनुमान धाम दूधियावाड़ के पास होगा कथा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के आयोजक और शहर के नगरिक के द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही हैं।