ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

हरदा: मूंग खरीदी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन!

हरदा: ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो इसकी मांग को जिले में सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का सिलसिला लगातार जारी है। वही सामाजिक संगठनों ने प्रशासन और मुख्यमंत्री से शीघ्र मूंग खरीदी शुरू करने पंजीयन शुरू करने की मांग की है।  सरकार ने मूंग खरीदी नहीं की तो उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।है। शुक्रवार को टिमरनी  भारतीय किसान संघ  अंतर्गत आने वाले ग्राम इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदया को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में किसानो की मांग है| मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो इसकी प्रक्रिया के पहले पंजीयन होना अनिवार्य है !

जो प्रति वर्ष अप्रैल और मई के माह में पूर्ण हो जाते थे | लेकिन इस बार सरकार ने अभी तक मूंग खरीदी को लेकर कोई प्रक्रिया जारी नहीं की किसानों के मूंग पककर कटने के लिए तैयार हैं।

 

- Install Android App -

इसी को लेकर किसान चिंता व्यक्त करते हुए ज्ञापन के माध्यम से सरकार को इस प्रक्रिया का ध्यान कराते हैं कि अगर समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हुई तो किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होगा जो सरकार किसान हितेषी बातें करती है वहीं सरकार आज मूंग नहीं खरीद कर किसानों को कर्ज में डूबने के लिए छोड़ रही है।

 

अगर मूंग खरीदी नहीं हुई तो मंडीयो में व्यापारी ओने- पोने दाम मे मुंग खरीदेगे। जिससे किसानो को लाखो रुपयो का नुकसान उठाना पडेगा।

इसलिए भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री श्री यादव सरकार से निवेदन करते है कि किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को खरीदने की प्रक्रिया शीघ्र से शीघ्र शुरू की जाए जिससे किसानों को अपनी मेहनत के दाम मिल सके| ज्ञापन देने के लिए ग्राम इकाई बघवाड , रायबोर ,सामरधा , बारजा के किसान उपस्थित रहे|