ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा: मूंग खरीदी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन!

हरदा: ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो इसकी मांग को जिले में सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का सिलसिला लगातार जारी है। वही सामाजिक संगठनों ने प्रशासन और मुख्यमंत्री से शीघ्र मूंग खरीदी शुरू करने पंजीयन शुरू करने की मांग की है।  सरकार ने मूंग खरीदी नहीं की तो उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।है। शुक्रवार को टिमरनी  भारतीय किसान संघ  अंतर्गत आने वाले ग्राम इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदया को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में किसानो की मांग है| मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो इसकी प्रक्रिया के पहले पंजीयन होना अनिवार्य है !

जो प्रति वर्ष अप्रैल और मई के माह में पूर्ण हो जाते थे | लेकिन इस बार सरकार ने अभी तक मूंग खरीदी को लेकर कोई प्रक्रिया जारी नहीं की किसानों के मूंग पककर कटने के लिए तैयार हैं।

 

- Install Android App -

इसी को लेकर किसान चिंता व्यक्त करते हुए ज्ञापन के माध्यम से सरकार को इस प्रक्रिया का ध्यान कराते हैं कि अगर समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हुई तो किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होगा जो सरकार किसान हितेषी बातें करती है वहीं सरकार आज मूंग नहीं खरीद कर किसानों को कर्ज में डूबने के लिए छोड़ रही है।

 

अगर मूंग खरीदी नहीं हुई तो मंडीयो में व्यापारी ओने- पोने दाम मे मुंग खरीदेगे। जिससे किसानो को लाखो रुपयो का नुकसान उठाना पडेगा।

इसलिए भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री श्री यादव सरकार से निवेदन करते है कि किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को खरीदने की प्रक्रिया शीघ्र से शीघ्र शुरू की जाए जिससे किसानों को अपनी मेहनत के दाम मिल सके| ज्ञापन देने के लिए ग्राम इकाई बघवाड , रायबोर ,सामरधा , बारजा के किसान उपस्थित रहे|