Bhilai News : चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग, पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई
चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक वाहन में जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग, पास में खड़ी कार भी जलकर खाक स्कूटर और कार दोनों जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
: मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिलाई। नए बदलाव के साथ अब बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खूब चल रहे है। पेटोल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्टिक वाहनों प्रचलन बढ़ गया है। अब वाहन भी लोगो के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। इन्हे चलाने के लिए इसमे लगी बैटरी को चार्ज करना पड़ता है।चार्जिग के दौरान वाहन में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं भिलाई में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। आग से दोपहिया वाहन तो जला ही साथ ही पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई।
हादसा भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर का है। इसी इलाके के रहने वाले विश्वनाथ जायसवाल अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज कर रहे थे। इस दौरान अचानक स्कूटर में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई। आग की लपटें पास में खड़ी कार तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी देर में आग से दोनों स्कूटर और कार दोनों जलकर पूरी तरह खाक हो गए।