ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Bhind News : महिला का विडियों वायरल करनें की धमकी देकर दो भाईयों ने 6 माह तक किया दुष्कर्म

दो भाईयों ने पहले एक महिला का अश्लील विडियों किसी तरह से बना लिया। फिर उसे विडियों वायरल करने की धमकी देकर माह तक दुष्कर्म करते रहे। फिर एक भाई महिला का विडियों वायरल भी कर दिया। महिला ने दोनो भाईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिंड। महिलाओं के प्रति अपराध कम नही हो रहे हैं लगातार किसी ने किसी कारण या कमजोरी को पकड़ कर महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला लहार कस्बे में आया है। जहां दो भाइयों ने एक महिला का किसी तरह से पहले अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ छह माह तक दुष्कर्म किया।
अचानक इक दिन एक भाई ने महिला का अश्लील विडियों को प्रसारित कर दिया। इसके बाद से महिला ने दोनो भाईयों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

लहार थाना टीआइ परमानंद शर्मा ने बताया कि रविवार को लहार निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वार्ड 14 के दीपेंद्र पुत्र शिवराम और शिवसिंह पुत्र शिवराम ने 7 माह पहले उसका अश्लील विडियों बना लिया था। विडियों को वायरल करनें की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किय। महिला ने बताया कि 6 माह तक दोनों भाई उसका शारीरिक शोषण करते रहें है। अभी चार दिन पहले अश्लील विडियों वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दोनों भाई दीपेंद्र व शिवसिंह के खिलाफ दुष्कर्म आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। टीआइ के मुताबिक सोमवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।