मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिंड। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में उत्साह हर्षोल्लास से मनाया गया। जहां पर लोगो ने तरह तरह से भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की सभी मंदिरों में विशेष साज सज्जा और भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भिंड के गौरी सरोवर में सोमवार की सुबह श्रीराम मंदिर की 84 फीट ऊंची और 42 फीट लंबी तैरती हुई प्रतिकृति बनाई गई। यह अपने आप में एक मिसाल है, जो जल पर चित्रकारी का अनूठा प्रयोग है जिसे मौजेक आर्ट कहा जाता है। देश में यह प्रतिकृति के दावे को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं इंडिया बुक का रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कागजी प्रक्रिया भी पूरी की है।
भगवान राम के प्रति अपनी अपनी आस्था श्रद्धा है जो भक्त विभिन्न तरीकों से अभिव्यक्त कर रहे है। पूरे प्रदेश में विद्युत साज सज्जा, लाखों की संख्या में दिए जलाए गए, पटाखे छोड़े गए। भिंड में जल पर कि गई चित्रकारी भी अनोखी मिसाल बनी हुई है। इस प्रतिकृति को बनाने में नगर पालिका, महिला बाल विकास, जन अभियान परिषद एवं स्कूली छात्र.छात्राओं सहित 200 लोगों ने सहयोग किया। जिसे भिंड वाटर स्पोर्ट्स संरक्षक राधेगोपाल यादव, मुंबई से प्रशिक्षत रघुराज तिवारी और बृजराज तिवारी के नेतृत्व में तैयार किया गया है। इसे बनाने में 123000 पिक्सल से पेंट का उपयोग किया गया है। इसकी विशेषता है कि दूर से देखने पर जो रंग दिखाई पड़ते हैं उन रंगों का पूरी प्रतिकृति में कहीं भी उपयोग नहीं किया गया है।