Bhopal: 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किए गया। इसके पहले मध्यप्रदेश शासन ने 22जनवरी को आधे दिन अवकाश की घोषणा सभी विभागों के लिए की गई थी। लेकिन आज जारी आदेश में शासकीय व निजी स्कूल कालेज सभी छात्र छात्राओं की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए।
22जनवरी सभी स्कूल कालेज की छुट्टी। pic.twitter.com/rHJlatcTum
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) January 19, 2024