मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोेपाल। पिपलानी इलाके में एक 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। घटना के समय उसके साथ एक उसकी सहेली भी थी। सहेली औेर परिचितो ने उसे तुरंत अस्पताल ले गए समय पर उपचार मिलने की वजह से युवती की जान बच गई।
युवती के स्वजनों ने पुलिस के सामने आरोप लगाए हैं कि उसे एक युवक परेशान करता था और उसने ही उसे जहर खिलाया है। लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के साक्ष्य के रूप में उनके पास एक सीसीटीवी है। उसमें युवती खुद जहर खाती नजर आ रही है। इधर जहरीला पदार्थ खाने के बाद सहेली दोस्तों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंच गई। जहां उसका उपचार किया गया।
पुलिस के मुताबिक युवती सतना जिले की रहने वाली है। वह रायसेन रोड स्थित एक निजी कालेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। वह कोलार में कमरा किराये पर लेकर रहती है। सोमवार को वह अपनी सहेली के साथ मार्केट गई थी। जहां उसने एक दुकान से चूहे मारने वाली दवा खरीदी और दुकान से बाहर आते ही उसे खा लिया। सहेली ने तत्काल अपने दोस्तों को फोन कर मामले की जानकारी दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी हालात पहले से बेहतर है।