ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

Bhopal News: कौन बनेगा सीएम…शिवराज भोपाल में तो प्रदेश के कई दिग्गज दिल्ली में

मप्र में भाजपा रिकार्ड मतो से अपनी जीत दर्ज की हैं। इस बार भाजपा वरिष्ठ नेतृत्व ने सीएम फेस को सामने रखकर चुनाव प्रचार नही किया। अमित शाह की रणनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंदार रैली, रोड शो और आक्रमक भाषणों से जनता का समर्थन मिला तो वही दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपनी योजनाओ को लेकर लोगो के हृदय तक पहुंचने का सफल प्रयास किया।मप्र इस समय सीएम पद के दावेदार शिवराज सिंह चौहान के बाद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामों की सुगबुगाहट है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल| आज प्रदेश में देखा जाए तो शिवराज सभी पर भारी है,मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही चाहते हैं।उन्होने भी सहयोगी नेताओ पर बात रख दी हैं। मप्र इस समय सीएम पद के दावेदार शिवराज सिंह चौहान के बाद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामों की सुगबुगाहट है।मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत में लाड़ली बहना योजना का भी योगदान माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सभाओं में शिवराज सरकार के काम का उल्लेख किया था।

- Install Android App -

दिल्ली में प्रदेश के कई दिग्गज डेरा डाले बैठे
सीएम पद के लिए पूर्व में कैलाश विजयवर्गीय मीडिया के सवाल पर कहा था कि मै सीएम पद दौड़ में नही हूं। इसी प्रकार शिवराजसिंह चैहान ने भी कहा था कि सीएम पद के बारे में नही सोचता मेरी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी मै उसका निर्वहन करुंगा। उधर दिल्ली में प्रदेश के कई दिग्गज डेरा डाले बैठे हुए हैं।नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली रवाना हुए | मप्र दिमनी विधानसभा से निर्वाचित नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल से अपने घर पहुंचे जहां कुछ देर ठहरकर दिल्ली रवाना हो गए। मप्र में सर्वाधिक वोट हासिल करने वाले रमेंश मेंदौला भी कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश का सीएम बनाने के पक्ष में हैं।

लाड़ली बहना का भाई शिवराज सब पर भारी

वहीं आज अगर आम लोगो की बात करें तो शिवराज लोगो की पहली पसंद है। जितनी सरकार की योजनाएं है उसमें कहीं न कही शिवराज सिंह चौहान को श्रेय जाता हैं अब लोगो का मानस भी यही है कि शिवराज है तो यह योजनाएं है और चुनाव से ठीक पहले लाड़ली बहना योजना ने तो शिवराजसिंह चौहान को मामा से भाई बना दिया। रक्षा बंधन से लेकर दीपावली तक मामा और भाई के रुप में महिलाओ से आत्मीय संबंध बनाए है जिसका नतीजा यह है कि भाजपा को रिकार्ड तोड़ मत प्राप्त हुए। इसलिए भाजपा सरकार मे सिर्फ शिवराज मामा ही महिला वोटरो को रिझा पाए हैं। भाजपा को प्रदेश में 45 फीसदी मत मिले वह महिलाओ के लाड़ली बहना बनाम शिवराज सिंह चौहान के हैं।