मानवता को शर्मसार करने वाले लोग अपनी करनी से बाज नही आते है।इस प्रकार की घटनाओ कोे जानबूझकर करते है ताकि क्षेेत्र में अशांति सांप्रदायिक विवाद का रुप दिया जा सकें। गौवंश के साथ कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस से की गई।
मकड़ाई एक्सप्र्रेस 24 भोपाल ।पुराने शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र में गोवंश के साथ एक वहशी व्यक्ति द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। गुरुवार शाम को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवारा थाना पहुंचकर इस प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। विहिप कार्यकर्ता इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कुकर्म का केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर अज्ञात आरोपित की तलाश की जा रही है।
मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक स्थानीय रहवासी प्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि गुरुवार तड़के गल्ला मार्केट रोड पर श्रीजी ट्रेडर्स के सामने बैठे गोवंश के साथ एक युवक कुकर्म कर रहा था। वहीं पास में रहने वाले किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया था। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा-377 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।