ब्रेकिंग
Harda big news: सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता : गंदा पानी कपड़ों पर डालकर लूट करने वाली नायडू गैं... महाकाल के आंगन में क्यों जलती है सबसे पहले होलिका! पढ़े पूरी खबर विस्तार से Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 मार्च 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा न्यूज: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फसल बीमा पाठशाला सम्पन्न वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का हुआ शुभारंभ!  24 खण्डपीठों ने निपटाये 2061 मामले सिवनी मालवा: 2 लाख 60 हजार टैक्स बकाया यात्री बस जप्त, 28500 हजार की चालानी कार्यवाही के साथ 1 एम्बु... हरदा: नारी भावना ही नही बल्कि शक्ति, प्रेम, त्याग व जिम्मेदारी की पहचान हैं: भारती कमेडिया  इंटरनेशनल “यूरो किड्स प्ले स्कूल" में वार्षिक उत्सव मनाया हरदा: कलेक्टर श्री सिंह एसपी श्री चौकसे बोले सभी त्यौहारों को पारम्परिक हर्षाेल्लास व आपसी सद्भाव क... मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री को पत्र लिखकर हरदा विधायक डॉ. दोगने ने की भवन विहीन पंचायतों में भवन निर...

Bhopal News : भ्रष्टाचार में डूबी है शिवराज सरकार- कमल नाथ, जानिए सरकार पर किन 254 घोटाले के आरोप लगाए

शिवराज के घोटाले अब कांग्रेस ने खोल डाले किया आरोप पत्र जारी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारे मंे सरकार और विपक्ष दोनो ओर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमले करने की तैयारी कर रही और सरकार को भ्रष्टाचार और घोटालो की सरकार बताकर घेरने की कोशिश कर रही है तो सरकार की ओर से कांग्रेस को आईना दिखाया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया और 254 घोटालों के आरोप लगाए।
कमल नाथ की पत्रकारवार्ता खत्म होते ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से बातचीत की और कमल नाथ की 15 महीने की कांग्रेस सरकार में 15 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए।

 भ्रष्टाचार में डूबी है शिवराज सरकार- कमल नाथ 

कमल नाथ ने आरोप लगाया कि पूरक पोषण आहार, मिड डे मील, बिजली, चेक पोस्ट, जल जीवन मिशन, अवैध खनन, शराब, ई-टेंडर, पटवारी भर्ती, आयुष्मान भारत, व्यापम, गणवेश सहित 254 घोटाले शिवराज सरकार की देन हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशन की सरकार प्रचार, अत्याचार और हर ओर भ्रष्टाचार में डूबी है।

आयुष्मान भारत योजना में मृत व्यक्तियों के नाम पर भी घोटाला

आज किसी को भ्रष्टाचार के बारे में बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह स्वयं भुगतभोगी है। उन्‍होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में मृत व्यक्तियों के नाम पर भी घोटाला कर दिया। यह बात तो नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट में ही सामने आ गई। पूरक पोषण आहार में 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। 49 लाख लाभार्थी घटने के बाद भी 1,400 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। लाकडाउन के समय भी 1,600 करोड़ रुपये का पोषण आहार कागजों में बांट दिया। नल जल योजनाओं में 9,500 करोड़ रुपये का खेल किया गया। केवल 15 प्रतिशत काम हुआ| सरकारी स्कूलों में 2008 से 2022 तक बच्चों की संख्या कम होती गई पर मिड डे मील का खर्च बढ़ता गया। 26 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को 86 और 95 प्रतिशत बताकर 12 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया।

बिजली खरीदे बिना ही हजारों करोड़ रुपये का भुगतान

आरोप लगाया कि बिजली खरीदे बिना ही हजारों करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। शिवराज को ठगराज बताते हुए कहा कि अब तो कमीशन की बातें सामने आने लगीं। महाकाल लोक को भी इन्होंने नहीं छोड़ा। मेरे ऊपर वल्लभ भवन (मंत्रालय) को दलालों का अड्डा बनाने का आरोप लगाते हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। हम सरकार में आने पर जांच भी कराएंगे।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने बताया कि प्रत्येक आरोप के प्रमाण हमारे पास हैं।

- Install Android App -

कांग्रेस के आरोप पत्र को झूठा  कांग्रेस के घोटालों का कोई आरोपी नहीं बचेगा- विष्णु दत्त शर्मा

इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस के आरोप पत्र को झूठा पत्र बताया है। झूठा पत्र जारी करना कानूनन अपराध है। 15 माह की सरकार में कमल नाथ सरकार ने 15 हजार करोड़ के घोटाले किए। वेयर हाउस घोटाला, 100 करोड़ का कृषि यंत्र घोटाला, कांग्रेस ने खराब गुणवत्ता वाले कृ़षि यंत्र खरीदें, किसानों का पैसा उनके खाते में नहीं डाला, 281 करोड़ की गड़बड़ी की। 1350 करोड़ रुपये से अधिक की टेक्स चोरी की गई। शर्मा ने कहा कि 780 करोड़ के घोटाले में कमल नाथ के भंजे रतुल पुरी का नाम सामने आया था।उन्‍होंने कहा कि कमल नाथ सरकार में तबादला घोटाला किया गया। 165 दिन में 450 से अधिक आइएएस, आपीएस के तबादले किए गए। निचले स्तर पर 15 हजार से अधिक तबादले किए गए। 877 करोड़ रुपये का सिंचाई परियोजना घोटाला किया। 131 करोड़ का जनसंपर्क घोटाला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 63 करोड़ का मोबाइल खरीदी घोटाला और दो करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला किया गया। कमल नाथ को प्रदेश की जनता की चिंता नहीं थी, तभी वे कोरोना की गाइडलाइन जारी होने के बाद आईफा अवार्ड कर रहे थे। इन घोटालों में जो भी आरोपी है, एक भी नहीं बचेगा।