jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ : सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी हरदा न्यूज़ : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी हरदा न्यूज़ : अविवादित नामांतरण के मामले 30 दिन में निराकृत हों हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं हरदा न्यूज़ : आगामी 26 जनवरी तक सम्पूर्ण सुकन्या होगा हरदा जिला हंडिया : 22 वर्षीय युवक का मिला शव, पैर में करंट लगने के निशान — पुलिस जांच में जुटी भोपाल के युवक की हुई हिंदू धर्म में वापसी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में नई कैंटर बसों का किया उद्घाटन

भोपाल न्यूज़ : सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेश भैंसारे सहित पांच पदाधिकारी, चुने गए समाजिक बंधुओं ने दी शुभकामनाएं

कतिया समाज भोपाल की नई कार्यकारिणी का गठन

 मकड़ाई एक्सप्रेस 24भोपाल। कतिया समाज भोपाल की कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को सामाजिक भवन, शिवनगर फेस-3, भोपाल में एक आमसभा के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुए। समाज के बंधुओं ने एकजुटता दिखाते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से किया।

 

 

 निर्विरोध चुने गए नए पदाधिकारी

 

आमसभा में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभी पदों पर सर्वसम्मति बनने के कारण चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। नवगठित कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को चुना गया है:

 

अध्यक्ष: सुरेश कुमार भैंसारे

 

उपाध्यक्ष: अजय सांगुले

 

सचिव: उमाशंकर कुल्हारे

 

- Install Android App -

महासचिव: तेजराम दूधे

 

कोषाध्यक्ष: सतीश ओनकर

 

सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।

 

निर्वाचन मंडल और महासभा की ओर से बधाई

 

आमसभा की अध्यक्षता कर रहे श्री आर. एस. चावड़ा जी और पांच सदस्यीय निर्वाचन मंडल ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

 

इस अवसर पर कतिया महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सोहनदास उमरिया जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज हित में समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

 

वरिष्ठजनों और सदस्यों ने किया अभिनंदन

 

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद, उपस्थित सभी सदस्य और समाज के वरिष्ठजन ने निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। बधाई देने वालों में अध्यक्ष रामगोपाल आठनेरे, वरिष्ठ समाजसेवी आरएन. पाटनकर, सीएल. चौरे, मोहनलाल बिल्लौरे, हेमराज कुल्हारे, और गोविन्द दमाडे़ मुख्य रूप से शामिल थे। सभी ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी समाज को संगठित करने और सामाजिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेगी।