Big ब्रेकिंग न्यूज हरदा: तेज हवा आंधी बारिश से कई पेड़ गिरे, अजनाल नदी सहित कई पहाड़ी नदी नाले उफान पर , सैकड़ो गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा।
हरदा। बीती रात मुसला धार बारिश ने सारे रिकार्ड तोड दिए। कही जगह देर रात से बिजली बंद है तो कई जगह पेड़ गिर गए। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं का कहना था की इतनी तेज बारिश हमने पहले कभी नही देखी। रात 9 बजे से शुरू हुई मुसला धार बारिश का दौर सुबह तक चलता रहा।
इस बीच शहर की कई कालोनियों में निचली बस्तियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया। वही रात 3 बजे के लगभग अजनाल नदी के पुल के ऊपर पानी जा रहा है। अभी जल स्तर लगातार तेज हो रहा है। वही पुलिस प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। गोताखोरों की टीम बाढ़ वाले क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है। नर्मदा नदी में भी जल स्तर बड़ रहा है।वही खंडवा हरदा मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के पहिए थम गए।