Big ब्रेकिंग हरदा : सिटी कोतवाली थाने से महज 50 मीटर दूर महिला अधिवक्ता के गले से सोने की चेन ले उड़ा युवक: देखे वीडीओ
हरदा।हरदा में दिन दहाड़े महिला अधिवक्ता के साथ चेन स्नेचिंग की घटना ,आश्चर्य की बात यह है कि यह घटना सुनसान क्षेत्र में नहीं हुई बल्कि घटना स्थल हरदा के तीनों प्रमुख्य थानों महिला थाना,आजाक थाना ,सिटी कोतवाली और एसडीओपी कार्यालय के समीप है। बेख़ौफ लुटेरा भरे बाजार में महिला अधिवक्ता से चेन छीनकर भाग गया ।
महिला सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल ? खबर लिखे जाने तक थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।