ब्रेकिंग
हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए - अभिषेक बनर्जी भगवान नागचन्द्रेश्वर की पूजा हुई अब दर्शन प्रारम्भ ! दर्शन हेतु 25 हजार लोगो की लगी कतार, आज रात 11 ...

Big Breaking : हरदा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन जाट ने नामांकन फार्म किया जमा, बोले हरदा से गुंडाराज खत्म करने हर घर से निकलेगा क्रांतिकारी, देखे वीडियो कोन है – मोहन जाट

हरदा : हरदा विधानसभा में जहा भाजपा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतर चुके है। वही जेसे जेसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही वैसे वैसे चुनाव प्रचार तेज हो गया है। लगातार भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दोनो उम्मीदवार घर घर जाकर जनसंपर्क कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रहे है।
वही हरदा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अब मोर्चा खोल दिया आज बुधवार को हरदा विधानसभा का एक ऐसा व्यक्ति चुनाव के मैदान में उतरा जो अन्याय अत्याचार गुंडाराज से परेशान है |

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन जाट पिता रामनारायण जाट निवासी कोलीपुरा ने बताया कि आज मेने हरदा विधानसभा से अपना फार्म दाखिल किया । में कक्षा दूसरी तक पड़ा लिखा हु। लेकिन उम्र के हिसाब से में अच्छा भला बुरा सब जानता हु समझता हु। कुछ लोग सता के नशे में चूर होकर गरीबों पर अत्याचार करते है। ऐसे जन प्रतिनिधि से शिकायत करो तो वो भी सुनते नही। कुछ ऐसी ही घटना मेरे साथ हुई है। इसलिए में चुनाव लडूंगा। चुनाव में एक वोट से हार जीत होती है। लेकिन मेरा मानना है की अच्छे व्यक्ति को शहर की जनता चुने। भय मुक्त जिंदगी हम जीए। और गुंडाराज खत्म हो। ये ही में अपील करता हु।