ब्रेकिंग
कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज शतरंज ,वॉलीबॉल, टेबल टेनिस ,फुटबॉल एवं... Big news cg: छत्तीसगढ़ के मुंगेली मे चिमनी गिरने से 25 लोग दबे 9-10 लोगो की मौत की सम्भावना!  Harda news: दिव्यांगों व वृद्धजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण हेतु शिविर लगेंगे! 15 को खिरकिया, 16... Harda news: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सशक्तवाहिनी कक्षा में दिया मार्गदर्शन Today news Harda: किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य नियुक्त Harda news: सिराली थाना क्षेत्र के 1 आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी Big news mp: पत्रकार यदुवंशी और सीएमओ के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच एवं दोषीयों पर कार्रवाई हो ... Today Harda news: तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के प्रभार में परिवर्तन Ram Lila: रामलीला में शिव विवाह एवं नारद मोह की लीला दिखलाई  MP News: एक ग्राहक के चक्कर मे 2 दुकानदारों मे चले लात घूंसे !

Big Breaking: समलैंगिक पार्टनर को घोंप दिया चाकू, तड़प-तड़पकर हुई मौत |

महाराष्ट्र के पुणे में एक युवक ने अपने ही गे पार्टनर (समलैंगिक) पर धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है | मामला वघोली इलाके का है. यहां एक लड़के ने बीच सड़क पर 21 साल के युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

- Install Android App -

लोनीकांड पुलिस ने बताया कि हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मृतक के घर वालों को भी सूचना दे दी गई।
उसके बदन से खून बहने लगा. वह दर्द से कराहते हुए मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगा. लेकिन हमलावर को उस पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया. वो उसे लहूलुहान में वहीं छोड़कर फरार हो गया। तभी दर्द से कराह रहे लड़के को किसी शख्स ने देखा तो वह मदद के लिए वह आगे आया. उसने तुरंत गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल ले जाने लगे।
घायल युवक बीबीए का स्टूडेंट है और वघोली के एक हॉस्टल में रहता है. उसके बॉयफ्रेंड ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।