Big Breaking Handia: ‘विद्युत विभाग की अनदेखी’ हंडिया तहसील के 40 गांव में 24 घंटे से बिजली गुल, लोग हो रहे परेशान, 33 केवी के 12 खंबे टूटे
हंडिया : हंडिया तहसील क्षेत्र के लगभग चालीस गांव की बिजली पिछले 24 घंटे से गायब है | जिससे ग्रामीण परेशान है। बिजली कब तक आयेगी अभी कुछ कह नहीं सकते। विद्युत विभाग की मेकेनिकल टीम सुधार कार्य में लगी हुई है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हीरापुर टेकरी पर 33 केवी के 12 खंबे टूट गए। जिसके कारण पूरे क्षेत्र की बिजली गुल है।
बीती रात भी हंडिया सहित आसपास के कई गांव में अंधेरे छाया रहा। बिजली नहीं होने से लोग बहुत ज्यादा परेशान है। वही एक साथ एक दर्जन खंबे टूटने से बिजली विभाग की पोल खुल गई। आज भी कई गांवों में बिजली के तार झूल रहे है। खंबे आड़े तिरझे है। लेकिन देखने वाला कोई नहीं। विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है।