ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Big Breaking Harda: घंटाघर के पास बहु मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, लाखो का सामान जलकर खाक, 10 लोगो को रेस्क्यू टीम ने बचाया, आग पर पाया काबू

हरदा : स्थानीय घंटाघर के पास एक बिल्डिंग में आज शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा हुआ खेल खिलौने का सामान जलकर राख हो गया। बिल्डिंग में मदनलाल जी यादव कपिल यादव की खिलोने की दुकान थी। उक्त बिल्डिंग से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। घटना की जानकारी लगते ही। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को घंटाघर स्थित एक मकान में आग लगने की  सूचना प्राप्त होते ही उमेश खले ए0इस 0आई0 के मार्गदर्शन में SDERF की टीम मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग से मयूर शराफ निकिता सराफ शारदा शराफ युग सराफ एवं अंश सराफ को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके साथ ही दो महिला सहित कुछ अन्य लोगो को  रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर सुरक्षित निकाला गया।

टीम ने आग का जायजा लेकर उसे फायर ब्रिगेड टीम के श्री नीरज चौहान श्री हरिओम बरेठा श्री महबूब शाह श्री प्रवीण परते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।

- Install Android App -

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –

इस पूरे कार्य में SDERF टीम प्रभारी एएसआई एम एम श्री उमेश खले आरक्षक श्री कैलाश तोमर आरक्षक वाहन चालक श्री भारमल यादव चंद्रपाल तोमर गौरव परमार आकाश सर्वेयर राहुल चौहान दीपक राजपूत रूप सिंह आनंद शुक्ला महेंद्र तोमर चंद्र किशोर रेस्क्यू समाप्त हुआ | एवं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही |