jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Big Breaking Harda: घंटाघर के पास बहु मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, लाखो का सामान जलकर खाक, 10 लोगो को रेस्क्यू टीम ने बचाया, आग पर पाया काबू

हरदा : स्थानीय घंटाघर के पास एक बिल्डिंग में आज शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा हुआ खेल खिलौने का सामान जलकर राख हो गया। बिल्डिंग में मदनलाल जी यादव कपिल यादव की खिलोने की दुकान थी। उक्त बिल्डिंग से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। घटना की जानकारी लगते ही। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को घंटाघर स्थित एक मकान में आग लगने की  सूचना प्राप्त होते ही उमेश खले ए0इस 0आई0 के मार्गदर्शन में SDERF की टीम मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग से मयूर शराफ निकिता सराफ शारदा शराफ युग सराफ एवं अंश सराफ को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके साथ ही दो महिला सहित कुछ अन्य लोगो को  रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर सुरक्षित निकाला गया।

टीम ने आग का जायजा लेकर उसे फायर ब्रिगेड टीम के श्री नीरज चौहान श्री हरिओम बरेठा श्री महबूब शाह श्री प्रवीण परते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।

- Install Android App -

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –

इस पूरे कार्य में SDERF टीम प्रभारी एएसआई एम एम श्री उमेश खले आरक्षक श्री कैलाश तोमर आरक्षक वाहन चालक श्री भारमल यादव चंद्रपाल तोमर गौरव परमार आकाश सर्वेयर राहुल चौहान दीपक राजपूत रूप सिंह आनंद शुक्ला महेंद्र तोमर चंद्र किशोर रेस्क्यू समाप्त हुआ | एवं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही |