ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

Big Breaking Mp: दिन दहाडे़ युवती का अपहरण

दतिया से ग्वालियर आई युवती का बस से उतरते ही बाइक सवारों ने किया अपहरण अपने चाचा के घर गृहप्रवेश में आई थी। पुलिस को अपहरणकर्ताओ की तलाश –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर : दतिया से युवती अपने भाई के साथ ग्वालियर आई थी। जेसे ही अपहरण। इस दौरान आस पास खडे़ लोग कुछ कर पाते तब तक आंखो से ओझल हो गए। मिली जानकारी अनुसार दतिया के पास बरागांव निवासी चंद्रशेखर व्यास की पुत्री प्राची 19 वर्ष बस से अपने भाई के साथ ग्वालियर चाचा के गृहप्रवेश के लिए आई थी। वह झांसी रोड बस स्टेंड पर बस से उतरी और पैदल कुछ दूर चली ही थी कि पीछे से आई बाईक पर सवार लोगो ने उसका अपहरण कर लिय।  अचानक हुई इस घटना से वहां पर सनसनी फैल गई दिनदहाडे़ युवती का अपहरण हो गया। लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी रशीद खान पहुंचे जहां सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना को बारीकि से देखा। पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी गई सभी थाने में घटना का फूटेज भेजा गया। अभी तक युवती की कोई जानकारी नही मिली हैं।

- Install Android App -

अपहरण के पीछे की कहानी –

झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि बरा गांव के रहने वाले रोहित कुशवाह नाम के युवक से युवती की दोस्ती थी। कुछ दिन पहले वह घर में भी घुस गया था। इस दौरान स्वजनों ने उसे पकड़ लिया था। इसलिए उस पर संदेह है। कुछ लोगों को जब पुलिस ने उसके फोटो दिखाए तो वह बोले. बस के आने से पहले वह खड़ा हुआ था।