Big Breaking News: वैश्यालय चलाने के लिये सुरक्षा की मांग पर मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार जानिए पूरा मामला!
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली : कुछ दिनो पूर्व मद्रास हाईकोर्ट मे एक वकील ने वेश्यालय केंद्र चलाने के लिए सुरक्षा मांगते हुए हाईकोर्ट मे याचिका लगाई थी।
जानिए पूरा मामला जज को क्यूँ आया गुस्सा –
वकील की इस याचिका पर जज को काफी गुस्सा आया और उन्होंने जुर्माना लगाते हुए उससे डिग्री दिखाने को कहा। दरअसल, कन्याकुमारी के नागरकोइल में वेश्यालय चला रहे इस वकील पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब इसी एफआईआर को रद्द कराने के लिए याचिकाकर्ता कोर्ट पहुंचा और उसने जज से वेश्यालय चलाने के लिए सुरक्षा की मांग की।
वकील पर 10 हजार रुपये का जुर्माना –
वकील की मांग सुनते ही जस्टिस बी पुगलेंधी की पीठ ने याचिका खारिज कर दी और वकील पर काफी गुस्सा जताया। पीठ ने इसी के साथ याचिकाकर्ता वकील पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
बार कौन्सिल को दी चेतावनी –
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने इसी के साथ राज्य बार काउंसिल से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सदस्यों को केवल प्रतिष्ठित संस्थानों से ही नामांकित किया जाए और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और अन्य राज्यों के गैर-प्रतिष्ठित संस्थानों से नामांकन को प्रतिबंधित किया जाए।