मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार सुबह सिविल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव गहाल के पास माचक उप नहर में एक 20 वर्षीय युवक की लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर सिविल लाईन थाना टी आई राजेश साहू पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। लाश को पानी में से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अजीत पिता रामचंद्र निम्यागांव के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनो को सूचना देकर बुलाया। शव वाहन से शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए रवाना किया गया।
ज्ञात हो की दो दिन पहले उक्त युवक अपने एक साथी के साथ नहर में बह गया था। गोताखोर टीम लगातार नहर में ढूंढ रही थी। सिविल लाइन पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही के लिए शिवपुर पुलिस को डायरी भेजेगी। इधर पोखरनी के पास नहर में एक अन्य युवक राधाकृष्ण की भी लाश मिल गई। दोनों युवक विगत 4 दिन से नहर में डूबकर बह गए थे। शिवपुर थाना पुलिस टीम एस आई सजीव पंवार, ASI आशीष तिरोलिया सहित पुलिस जवान लगातार युवकों की तलाश कर रहे थे।