हरदा: हरदा खिरकिया स्टेट हाइवे पर शनिवार 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया है। व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कडोला के पास हाइवे पर यह घटना हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। शनिवार सुबह डॉक्टर ने मृतक के शव पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया
मृतक जिले के ग्राम मोरगढ़ी का रहने वाला है। मृतक की पहचान कालू पिता लक्ष्मण कोरकू उम्र 45 साल वो रान्याखेड़ी में किसी किसान के यहां मजदूरी करता था। शुक्रवार को वह पैदल अपने समधी से मिलने कड़ोला आया था। यहां भोजन करने के बाद वापस लौटने के दौरान खंडवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक वाहन क्रमांक RJ-05-GB-2475 के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मालूम हो की इस स्थान पर सबसे ज्यादा वाहन दुर्घटना होती है।