ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर ले जाने वाले 6 दबंग रेत माफियाओं पर विभिन्न धाराओं में टिमरनी थाने में FIR दर्ज

टिमरनी:नर्मदा नदी के गोंदागांव गांव गंगेश्वरी घाटों सहित अन्य स्थानों पर प्रतिदिन मां नर्मदा का सीना रेत माफिया छलनी कर रहा है।

बुधवार को राजस्व विभाग टिमरनी नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, पटवारी दिनेश ठाकुर नर्मदा नदी घाट पर पहुंचे। जहा दल से रेत माफियाओं ने  गुंडागर्दी की ओर एक पटवारी को तो ट्रेक्टर  से कुचलने की कोशिश की।

मिली जानकारी के अनुसार गोंदागांव गांव गंगेश्वरी नदी तट पर तीन ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत चोरी कर रहे थे।

- Install Android App -

इसी दौरान टिमरनी राजस्व टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर एक ट्रेक्टर ट्राली की चाबी निकाली। मौके पर पंचनामा बनाया। दो ट्रेक्टर ट्रालियों को अपने साथ ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में

रेत माफियाओं ने धमकी दी अधिकारियों को धमकाकर, रेत के ट्रेक्टर ट्राली लेकर भागे इस दौरान राजस्व कर्मचारी पर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की जिसमें पटवारी बाल बाल बचे।

टिमरनी नायब तहसीलदार ने करताना पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की। उसके बाद भी लगभग 5 घंटे बाद FIR दर्ज हुई।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं की इसको लेकर कही न कही रेत माफियाओं को पुलिस के किसी कर्मचारी के संरक्षण की चर्चा रही। वही करताना चौकी में कुछ मीडिया कर्मियों को फोटो वीडियो बनाने से रोका भी गया। इधर ग्रामीणों ओर कुछ सामाजिक संगठन के लोगो ने पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने को लेकर दबाव भी बनाने की कोशिश की गई। वही नायब तहसीलदार भी रिपोर्ट दर्ज कराने अपनी जिंद पर अड़ी रही। मौके पर चौकी में एसडीओपी टिमरनी को पहुंचना पड़ा। उसके बाद शाम के समय रिपोर्ट लिखी गई।

जानकारी के अनुसार बिरजाखेडी नाव घाट से रेत और बजरी चोरी करना, बिना रायल्टी परिवहन होना, भीड एकत्र कर दबाब बनाना व बलपूर्वक जप्त शुदा वाहन ले भागने , ग्रामीणों एवं वाहन मालिको द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई।

 

इस मामले में टिमरनी पुलिस ने आरोपी 01. सोनालिका ट्रेक्टर इंजन नम्बर 3105NH24H1209457F29 का चालक अजात, 02. स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक MP47H2632 का चालक गुल्लू पिता सुरेश नि. गोंदागांव, 03. सोनालिका ट्रेक्टर का चैचिस नम्बर BXTDJ114224953 का चालक अजय पिता जगदीश बलाही निवासी गोंदागांव खुर्द, 04. हुकुम सिंह पिता गेंदालाल राजपूत निवासी गोंदागांव खुर्द, 05. हमिद पिता हबीब खाँ जाति मुसलमान निवासी गोंदागांव खुर्द, 06. लक्की पिता मनोहर जाति ढीमर निवासी गोंदागांव खुर्द के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।