यूपी के आजमगढ़ में ससुर से हुए विवाद के बाद महिला को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया –
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में महाराजगंज थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां जजमानपुर गांव में 22 साल की महिला की उसके पति ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के अंदर ही दफना दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार है।
पुलिस ने शव को आरोपी के घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के जजमानपुर गांव में अनीता नाम की महिला को उसके पति और ससुर ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर में ही डेडबॉडी को दफना दिया. इसके बाद घर के सभी लोग फरार हो गए।
इस बारे में जब ग्रामीणों को पता चला तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर और घर का दरवाजा तोड़कर घर की तलाशी ली. इसके बाद कमरे को खुदवाकर पुलिस ने महिला की लाश बरामद कर ली।