ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Big News : झंडा फहराना और भीड़ को संबोधन करना पड़ा भाजपा उम्मीदवार को महंगा, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज |

केके यदुवंशी –
सिवनी मालवा : विधानसभा 136 से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर का टिकट फाइनल हुए कुछ ही समय हुआ और उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हो गया। अतिउत्साह में धार्मिक स्थल पर पार्टी का झंडे के साथ रैली के रूप में पहुंचना और वह भीड़ लगाकर बिना अनुमति संबोधन कर खुद पर प्रकरण दर्ज करवा बैठे। हालाँकि भाजपा उम्मीदवार पर मामला दर्ज करने को लेकर स्थानीय प्रशासन मीडिया से मामला छुपाने का प्रयास करने लगा, रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर भी पूरे मामले की अधिकृत जानकारी देने से बचते नज़र आए। उनसे जब फ़ोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है, इस बारे में थाने से जानकारी ले।
आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने अपनी कमर कस रखी है। जिसके चलते उन्हें ट्विटर के साथ साथ राष्ट्रवादी भारत पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र रघुवंशी ने शिकायत कर सूचना दी थी कि सिवनी मालवा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा द्वारा एक रैली निकाल श्रीराम जानकी मंदिर तक निकाली जा गई और भीड़ इकट्ठी कर सभा की गई। जिसमें आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
जिस पर कार्यवाही करते हुए सिवनी मालवा थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि सिवनी मालवा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर के श्री रामजानकी मंदिर में आचार संहिता का उल्लंघन होने की जानकारी मिली थी। एफएसटी टीम ने शिकायत के आधार पर वायरल विडियो और श्री रामजानकी मंदिर का निरीक्षण कर पाया कि आचार संहिता का उल्लंघन गया है। इसी मामले में ही भाजपा प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।