प्रदेश में मुजरिमों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हे पुलिस का कोई खौफ नही रहा है। बड़े शहरो मे दिन दहाड़े ही अपराधिक घटनाएं घट रही है। जब अभी तो माहौल चुनाव की तैयारियों का है तब तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर: ए.बी रोड से गुजर रहे एक टैंकर चालक से लूट के प्रयास में बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया और वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि टेंकर चालक की हालत अभी गंभीर है।
क्या है पूरा मामला – मामले की जानकारी देते हुए मानपुर पुलिस ने बताया कि एबी रोड ग्राम कांकरिया चौधरी के ढाबे के पास से गुजर रहे टैंकर के चालक सतीश पिता चंदरसिंह यादव निवासी आदर्श मेघदूत नगर को कुछ बदमाशो ने लूट के उद्देश्य से रोका और उससे लूट का प्रयास किया गया। इस दौरान वाहन चालक द्वारा विरोध किया गया तो नाराज हमलावर उसका गला रेतकर भाग गया। अभी हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में सांवेर मगरखेड़ा गांव के रहने वाले तेजपाल ने मानपुर पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया था कि सतीश सेंधवा से टैंकर खाली कर लौट रहा था। वह मोबाइल फोन नहीं उठा रहा था। इस पर पीछे आ रहे टैंकर वाले को उसके बारे में जानकारी निकालने को कहा तो सतीश अधमरी अवस्था में मिला ।अभी पुलिस के पास बदमाशों से संबंधित कोई जानकारी नही मिल रही है। पुलिस तफतीश में जुटी है।